न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपा। डीएम को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे के मोबाइल पर व्हाट्सएप कर जान से मारने की धमकी दी थी ।जिसकी जांच गदरपुर पुलिस कर रही है ।उन्होंने कहा की धमकी देने वाले का शीघ्र पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाए और विधायक को विशेष सुरक्षा दी जाए। ज्ञापन देने वालों में दीपक कुमार, प्रदीप कुमार सागर ,राजू राजोरिया, सोनू सक्सेना, सुशील कुमार, विशाल मेहरा ,किरण पाल सिंह, जितेंद्र कुमार सागर, हिम्मत राम आदि मौजूद थे।