न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर -काठगोदाम से अमृतसर तक की रेल सेवा शुरू होना क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का सम्मान है और भारतीय जनता पार्टी सदैव लोगों की भावनाओं का सम्मान कर जनहित में कार्य करती है। भाजपा नेता अनमोल सिंह विर्क ने कहा कि लंबे समय से काठगोदाम से अमृतसर तक की रेल सेवा शुरू करने के लिए जनता अपनी आवाज उठा रही थी ।ऐसे में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और विधायक शिव अरोड़ा के प्रयासों से यह कार्य फलीभूत हुआ है कि जब केंद्र सरकार ने काठगोदाम से अमृतसर तक रेल सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है ।विर्क ने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर और पहाड़ी क्षेत्र के सैकड़ो हजारों लोगों का आवागमन पंजाब में होता है, ऐसे में उन्हें रेल सेवा न होने कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि तमाम धार्मिक स्थल और व्यावसायिक दृष्टि से भी पंजाब से लोगों का नाता जुड़ा हुआ है। अब यह रेल सेवा शुरू होने से इसका लाभ सीधा जनता को मिलेगा और यह भाजपा सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। भाजपा नेता अनमोल विर्क ने काठगोदाम अमृतसर रेल सेवा शुरू होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और विधायक शिव अरोड़ा समेत तमाम भाजपा नेताओं का आभार जताया।
काठगोदाम से अमृतसर तक की रेल सेवा शुरू होना क्षेत्र के लोगों की भावनाओं का सम्मान अनमोल
