रुद्रपुर। देर रात आए आंधी तूफान ने शहर में कहर मचा दिया। तेज गति से आंधी तूफान के कारण भारी भरकम पेड़ गिर गए और कई क्षेत्रों में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यही नहीं कई इलाकों में लोगों के घरों की छतें तक उड़ गई।
तमाम आला अधिकारी मामले का निरीक्षण करते रहे। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात अचानक घनघोर बादल छा गए और तेज गति से आंधी तूफान शुरू हो गया आंधी तूफान के बीच बरसात भी आनी लगी। इस आंधी तूफान के कारण रुद्रपुर हल्द्वानी रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के समीप एक विशालकाय पेड़ एक बोलेरो गाड़ी पर जा गिरा जिससे गाड़ी की छत पूरी तरह से पिचक गई। हालांकि गनीमत यह रही कि गाड़ी में कोई व्यक्ति सवार नहीं था अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी।
तेज गति से आंधी तूफान के कारण शहर के कई इलाकों की विद्युत लाइने भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई।
शहर की कई मलिन बस्तियों में कच्चे घरों की छतें तक उड़ गई। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बोलेरो वाहन पर भारी भरकम पेड़ गिरने के कारण रुद्रपुर नैनीताल मार्ग बाधित हो गया और कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
इस दौरान एनएचआई, पुलिस और सीपीयू कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से पेड़ को वहां से हटाया तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।
आंधी तूफान ने रुद्रपुर में मचाया कहर,कई क्षेत्रों में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, कई इलाकों में घरों की टीने उड़ीं
