30.1 C
Rudrapur
Friday, August 1, 2025

डीपीएस रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने ‘लोक रचना’ एकल गायन प्रतियोगिता में मचाई धूम, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

वरिष्ठ वर्ग में गुरमन सिंह बाठला प्रथम, कनिष्ठ वर्ग में आरियाना शर्मा द्वितीय स्थान पर प्रतियोगिता का आयोजन 28 जुलाई 2025 को हुआ

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। डीपीएस रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा, सुरों की मिठास और आत्मविश्वास के साथ मंच पर ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। लोक रचना समिति द्वारा 28 जुलाई 2025 को होटल रुद्रा कॉन्टिनेंटल, रुद्रपुर में आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता में डीपीएस रुद्रपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किए। वरिष्ठ वर्ग में गुरमन सिंह बाठला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गायन कौशल से सभी को प्रभावित किया, जबकि कनिष्ठ वर्ग में आरियाना शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ और सुरों की सुंदर अभिव्यक्ति के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभागियों ने भाग लिया, और डीपीएस रुद्रपुर के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा। इस सराहनीय सफलता पर डीपीएस रुद्रपुर परिवार में हर्ष और गौरव का वातावरण है। विद्यालय के माननीय चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर एवं माननीय वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा:हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धि उनकी कठिन परिश्रम, लगन और मार्गदर्शकों के सहयोग का परिणाम है।

डीपीएस रुद्रपुर सदैव अपने छात्रों को ऐसे मंच प्रदान करता रहा है जहाँ वे अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखार सकें। हमें गर्व है कि हमारे छात्र शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठता प्राप्त कर रहे हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें ढेरों बधाइयाँ देते हैं

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर