15.9 C
Rudrapur
Wednesday, November 26, 2025

रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दिल्ली ट्रेड फेयर में सीखी आधुनिक तकनीकें, विमानन करियर पर मिला मार्गदर्शन

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिंट रुद्रपुर – रेनबो पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर के कक्षा 7 से 11 के छात्रों ने सीबीएसई संदर्भित एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के तहत दिल्ली के प्रगति मैदान (भारत मंडपम) में आयोजित ट्रेड फेयर 2025 का अवलोकन किया।

इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उभरती तकनीकों, आधुनिक अवसंरचना और विभिन्न करियर संभावनाओं से परिचित कराना था। विद्यार्थियों ने कम्युनिकेशन, नेविगेशन एवं सर्विलांस से संबंधित अत्याधुनिक तकनीकी प्रदर्शनी देखी, जहाँ उन्नत संचार प्रणाली, नेविगेशन तकनीक तथा हवाई सुरक्षा से जुड़ी नवीन प्रणाली का विस्तृत प्रदर्शन किया गया।

छात्रों ने आधुनिक एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रदर्शनी भी देखी, जिसमें उन्हें हवाई अड्डों की संरचना, तकनीकी प्रक्रियाओं, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और संचालन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी मिली।

भ्रमण का मुख्य आकर्षण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के युवा अधिकारियों द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग सत्र रहा। इस सत्र में विद्यार्थियों को विमानन क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों, आवश्यक कौशल, योग्यता और भविष्य की संभावनाओं के बारे में प्रेरक जानकारी प्रदान की गई।

विद्यालय के शिक्षक जी. एस. रावत, पिकीं सिंह एवं लक्ष्मी नेगी ने छात्रों का पूरे भ्रमण के दौरान मार्गदर्शन किया। भ्रमण से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बस को हरी झंडी दिखाकर छात्रों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया तथा इस शैक्षिक यात्रा को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर