27.4 C
Rudrapur
Monday, August 11, 2025

Rudrapur: आरएएन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन में मनाया रक्षाबंधन

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के लिए यह गर्व और सम्मान का क्षण था जब कक्षा 10 के चार विद्यार्थियों शैली पांडेय, सुभीर सिंह, सिया अग्रवाल, और चैतन्य डेकोरेशन के साथ विद्यालय की प्रशासक निधि राय तथा प्रधानाचार्य भावना भनोट को राष्ट्रपति भवन जाने और भारत की महामहिम राष्ट्रपति से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह अवसर तब और भी विशेष बन गया जब विद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के साथ रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और स्नेहपूर्ण वातावरण में मनाया।

राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक प्रांगण में प्रवेश करना और इस तरह का आत्मीय अनुभव प्राप्त करना, प्रधानाचार्य भावना भनोट के शब्दों में, ‘एक सपने के सच होने जैसा तथा ‘विद्यालय के इतिहास का स्वर्णिम क्षण रहा। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अनुभव विद्यार्थियों को ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने, अच्छे संस्कार अपनाने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा देते हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर