न्यूज़ प्रिंट रूद्रपुर। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के रोड शो में निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी ने सैकड़ों लोगों के साथ भागीदारी की। ग्राम शिमला बहादुर स्थित अपने कार्यालय से श्री गौरी भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, भाजपा व विधायक शिव अरोरा के जयघोष करते हुए जुलूस की शक्ल में रवाना हुए और श्री भट्ट के रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देशवासी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भी प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जिसके लिए इस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाकर संसद भवन भेजना है। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य श्री मोदी के हाथों में ही सुरक्षित रह सकता है। श्री गौरी ने कहा कि आज विश्व में मोदी की नीतियों की सराहना की जा रही है। उनकी विकास पार्क सोच व विश्व की घटनाओं पर अपनाई जा रही रणनीति से सभी प्रभावित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कई विकास योजनाएं अंतिम दौर में है जिन पर शीघ्र कार्य शुरू ही जायेगा। श्री गौरी ने आज भी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।इस दौरान उनके साथ जगदीश तनेजा, रमेश कालड़ा, संजय सिंह, नन्हे प्रसाद, हरीश जोशी, अशोक कुमार, रामपाल, संतोष यादव, सुरेंद्र यादव, शुभम ठाकुर, पियूष कुमार, पवन पाल, सोमपाल, विजय पाल, रूपा वर्मा, पूजा, नीलम, सरिता, सरोज, हर्षिता, अनीता, विमला जोशी व दीपा देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


