15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

बस के ब्रेक फेल: राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर पलटी बस, जानें किसकी समझदारी से बची सभी यात्रियों की जान…..

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, श्रीनगर। चार धाम यात्रा पर जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कौडिय़ाला के समीप यात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक की सूझबूझ के चलते बस सड़क पर ही पलट गई। नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस सड़क हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाकी सभी यात्रियों को ट्रक के माध्यम से ऋषिकेश भेजा। बस में कुल 28 लोग सवार थे। घटनाक्रम के अनुसार तेलंगाना से चारधाम यात्रा कर वापस अपने गृह राज्य जाने के दौरान बदरीनाथ ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर अचानक कौडिय़ाला के समीप यात्रियों से भरी हुई बस के ब्रेक फेल हो गए. जिसके चलते पूरी बस में चीख पुकार मच गई। जैसे तैसे वाहन चालक ने किसी तरह बस पर काबू पाया, लेकिन तब भी बस बीच सड़क पर पलट गई। इससे बस में सवार 28 यात्रियों में से 6 यात्री घायल हो गए. सभी घायल यात्री तेलंगाना के वारंगल के हैं। एसओ देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि दुर्घटना आज सुबह हुई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश भेजा गया है। बाकी लोगों को ट्रक के जरिए ऋषिकेश भेज दिया गया है। उनके साथ पुलिस जवान को भी भेजा गया है। पुलिस जवान ने सभी यात्रियों को आगे के सफर के लिए बस और खाने पीने की व्यवस्था कराई। हादसे की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत आपदा उपकरणों और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने एक-एक करके बस में मदद के लिए चिल्ला रहे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। घायल हुए 6 श्रद्धालुओं को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि सकुशल श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से हरिद्वार रवाना कर दिया गया है। बस के चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस खाई में ना गिर जाए, इसलिए बस को पहाड़ी से टकराया और बस सड़क पर पलट गई।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर