न्यूज़ प्रिंट, टनकपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। खुटार-गोला रोड पर शनिवार देर रात उत्तराखंड के पूर्णागिरि धाम आ रही श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गयी। हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 20 से 25 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्णागिरि धाम आ रही श्रद्धालुओं की बस हुई हादसे का शिकार
हादसा शनिवार रात करीब 10:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार खुटार-गोला रोड पर श्रद्धालुओं से भरी बस पूर्णागिरि धाम दर्शन के लिए जा रही थी। बस में करीब 80 श्रद्धालु सवार थे। यात्रियों की बस खुटार-गोला मार्ग पर कस्बे के पास एक ढाबे में खाना खाने के लिए रुकी हुई थी। कुछ श्रद्धालु बस से उतरकर खाना खाने के लिए चले गए। जबकि कई लोग बस के अंदर ही बैठे हुए थे।
11 श्रद्धालुओं की मौत
रात करीब 10:30 बजे खुटार से गोला की ओर जा रहे बजरी से लदे डंपर ने किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी और बस के ऊपर ही पलट गया। हादसा इतना भयंकर था की 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 20 से 25 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। हादसे की वजह डंपर चालक को झपकी आना माना जा रहा है।