16.4 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

चंपावत के जंगल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, चापावत। भीषण गर्मी के चलते एक बार फिर से जंगल धधकने लगे हैं। चंपावत जिले में बुधवार रात 9 बजे लोहाघाट के फोर्ति के जंगलों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई। चंपावत जिले के लोहाघाट के फोर्ति के जंगलों में अचानक आग लग गई। आग से वन संपदा धू-धू कर जलने लगी। जंगल को आग से जलता देख ग्रामीणों ने लोहाघाट फायर स्टेशन में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही लोहाघाट फायर स्टेशन प्रभारी चंदन राम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए फायर टीम को तुरंत मौके पर भेजा।

फायर टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग में पानी डालकर आग को बुझाया। फायर स्टेशन प्रभारी चंदन राम ने बताया आग को शांत करने में फायर टीम ने वाहन से दो बार पानी भरकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया आग फैलते-फैलते मायावती सड़क तक पहुंच गई थी। आग से बहुमूल्य बन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। आग बुझाने में वनकर्मी भी शामिल रहे। फायर टीम के द्वारा जान जोखिम में डालकर कई जंगलों की आग को बुझा कर जंगलों को बड़े नुकसान से बचा लिया है। लोगों के द्वारा फायर स्टेशन लोहाघाट के कर्मचारियों की सराहना की जा रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में जंगल धधकने लगे हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर