14.9 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन, पढ़ें पूरी खबर….

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रूद्रपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में किया गया। मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया जिसमे 153 मतगणना सुपरवाईजर, 162 मतगणना सहायक व 180 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गयी। इसी तरह पोस्टल मतगणना हेतु 41 मतगणना सुपरवाईजर, 82 मतगणना सहायक व 41 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई।

मतगणना कार्मिकों के प्रथम रेंडमाईजेशन में कार्मिकों की तैनाती की गयी तथा द्वितीय रेंडमाइजेशन में मतगणना कार्मिकों को विधानसभा आवंटन होगा तथा तृतीय रेंडमाइजेशन में विधानसभावार मतगणना टेबल आवंटित होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना विधानसभावार 14-14 टेबल रखी जायेगी तथा पोस्टल मतों की गणना 34 टेबलों में होगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/नोडल कार्मिक मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, सहायक नोडल कार्मिक केएस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी लक्ष्मी चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर