28.2 C
Rudrapur
Wednesday, July 2, 2025

Rudrapur: चेक प्रकरण का जिन्न फिर बोतल से बाहर…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

भगवान दास चेक लौटाने पहुंचे तहसील, ठुकराल ने किया मना

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – चेक प्रकरण का जिन्न फिर बोतल से बाहर निकल आया है। आज फिर उसे समय नाटकीय स्थिति हो गई कि जब पीड़ित भगवान दास अपने परिजनों के साथ ₹5000 का चेक वापस लौट तहसील पहुंच गया, हालांकि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने उसे समझा बुझाकर  शांत किया और चेक लौटने से मना कर दिया। ठुकराल ने कहा की मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता का चेक भगवान दास को प्राप्त हुआ था जिसमें सुरजीत शर्मा ने इसकी मदद करी थी।

add:

लेकिन राजनीति विद्वेष के तहत उसे जबरन इस मामले में फंसा दिया गया और वह हल्द्वानी जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और मुख्यमंत्री से कोई लड़ाई नहीं है लेकिन स्थानीय नेतृत्व इस मामले में राजनीति कर रहा है उन्होंने का सत्ता तो आती जाती है लेकिन गरीब आदमी को सताना नहीं चाहिए। कहा कि आज भगवान दास की हालत बेहद दयनीय है ।वह किराए के मकान में रहता है और किराए का टुकटुक चलता है ऐसे में उसकी तीन बेटियां हैं किस प्रकार से उसके परिवार का भरण पोषण होगा। उन्होंने कहा कि वह भगवान दास की नई फाइल तैयार करेंगे और सरकार से आर्थिक सहायता की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अब चेक प्रकरण पर राजनीति बंद होनी चाहिए भगवान दास ने कहा की चेक मामले में वह और उसके परिजो इतना परेशान हो गए कि उन्होंने चेक लौटाने का निर्णय लिया उन्होंने कहा कि मुश्किल से उनके परिवार का गुजारा चल रहा है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर