न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –बिजली की तार से करंट लगने पर महिला झुलसी गई जबकि कांवरिये बाल बाल बच गए। जिससे लोगों में आक्रोश छा गया उन्होंने विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुंचकर बिजली की तारों को ठीक करवाने की मांग की। विधायक ने कहा कि जल्द ही बिजली की तारों को सही करा दिया जाएगा। उसके बाद उन्होंने ट्रांजिट कैंप सड़क किनारे प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जानकारी मुताबिक वार्ड नंबर 3 गांधी कॉलोनी में आज दोपहर कांवरियों का एक वाहन उधर से गुजर रहा था तभी उनके वाहन से बिजली की एक तरफ तार टकरा गया। जिससे वहां में करंट आ गया। हालांकि सभी कावड़िया बाल-बाल बच गए ,लेकिन वहां से गुजर रही एक महिला उसकी चपेट में आ गई और वह झुलस गई।लोगों ने कहा की जल्द बिजली की तारे सही नहीं कराई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान हिमांशु रस्तोगी, कमला राय, सतवीर सिंह, सुमन ,महेश शर्मा, संजय, शुभम ,विजय, भानु, मोर सिंह ,संजय ,मुन्नी देवी, पूनम, रेखा आदि थे।