22.7 C
Rudrapur
Sunday, March 16, 2025

युवती प्रेमी के साथ हो गई फरार…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट नैनीताल से शुक्रवार मामला सामने आया था कि एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। पुलिस 24 घंटे तक उसे जंगल में ढूंढती रही लेकिन सच तो कुछ और ही निकला। जिस युवती को पुलिस और ग्रामीण जंगल में ढूंढते रहे वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

पुलिस जंगल में ढूंढती रही, युवती प्रेमी के साथ हो गई फरार

नैनीताल से 21 किलोमीटर दूर तल्ला बगड़ में शुक्रवार को एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई। खेत में युवती के कपड़े और फोन का कवर मिला थी। जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि युवती को तेंदुआ उठा के ले गया। 24 घंटे तक पुलिस और 200 से अधिक लोग उसे जंगल में ढूंढती रही लेकिन उसके जंगल में कोई पता नी चला।

नैनीताल के होटल में मिली युवती

तेंदुए के युवती को उठाकर ले जाने की खबर से नैनीताल से लेकर राजदानी देहरादून तक अधिकारियों से लेकर प्रभारी मंत्री तक हरकत में आ गए। लेकिन जब युवती के फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो युवती नैनीताल के ही एक होटल में मिली। जिसके बाद पुलिस, ग्रामीण और अधिकारी तक हैरान हो गए।

होटल में ठहराकर चला गया युवक

मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। किसी को शक ना हो इसलिए उन्होंने ये साजिश रची थी। युवक लड़की को अपनी भतीजी बताकर नैनीताल के एक होटल के कमरे में ठहराकर चला गया। युवक ने होटल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि युवक ने कहा था कि युवती उसकी भतीजी है और पेपर देने यहां आए हैं। युवक ने एक महीने का एडवांस भी दे दिया था। जिसके बाद वो युवती को वहीं छोड़कर चला गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर