22.6 C
Rudrapur
Tuesday, October 28, 2025

किच्छा में छठ महापर्व की भव्यता: पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख रानी गौतम ने विभिन्न घाटों पर की शिरकत, व्रती माताओं से लिया आशीर्वाद

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिंट किच्छा। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम के साथ क्षेत्र के ग्राम नजीबाबाद धोराडाम, रामनगर, भमरोला, फूलसूंगी, फुलसूंगा, गंगापुर सहित विभिन्न छठ पूजा घाटों का भ्रमण किया। उन्होंने व्रती माताओं एवं बहनों से आशीर्वाद लिया और सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।पूर्व विधायक ने घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनके अनुभव साझा किए।राजेश शुक्ला ने कहा कि “छठ पूजा भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का प्रतीक है, जो प्रकृति, सूर्य उपासना और आस्था के प्रति समर्पण का संदेश देती है। इस पर्व में व्रती माताओं की निष्ठा और संयम हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। छठ महापर्व हमें जीवन में पवित्रता, अनुशासन और श्रद्धा का महत्व सिखाता है। यह पर्व सामाजिक एकता और सामूहिक आस्था का जीवंत उदाहरण है।”क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर व्रती माताओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला।कार्यक्रम के दौरान पार्षद पवन राना, मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित सिंह, ग्राम प्रधान जियाउल रहमान, राहुल कुमार, अजय साहनी, सुनील कुमार, मनोज ठाकुर, अविनाश चौधरी, मनोज कुमार, प्रियंका कुमारी, संजय पांडे, ऋषिकेश सिंह, प्रताप सिंह, मनीष पांडे, रामू चतुर्वेदी, पंकज पांडे समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर