21.5 C
Rudrapur
Tuesday, October 21, 2025

पुलिस चौकी में घुसी तेज रफ्तार बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार, हादसे में छह लोग घायल…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट हरिद्वार। एक तेज रफ्तार प्राइवेट डबल स्टोरी वोल्वो बस पुलिस चौकी को टक्कर मारते हुए पलट गई।। बस की टक्कर के कारण पुलिस चौकी मलबे के ढेर में तब्दील हो गई है। हादसे में चौकी में तैनात होमगार्ड के साथ ही छह यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस चौकी में घुसी तेज रफ्तार बस

दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट डबल स्टोरी वोल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी को टक्कर मारते हुए पलट गई। इस घटना में चौकी में तैनात होमगार्ड समेत छह यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बस ड्राइवर मौके से फरार

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब चार बजे की है। दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही डबल स्टोरी प्राइवेट वोल्वो बस हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही बस नारसन बॉर्डर के सभी पहुंची तो बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट को टक्कर मारते हुए पलट गई और चौकी मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। घटना के बाद से ही बस ड्राइवर मौके से फरार है।

यात्रियों में मची चीख-पुकार

हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में चौकी पर तैनात होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गया। इसके साथ ही बस में सवार कुछ यात्री भी घायल हो गए। बस की छत पर लगे वेंटीलेशन व आगे और पीछे टूटे हुए शीशों के रास्ते से यात्रियों को बाहर निकाला। जानकारी मिलने पर मंगलौर कोतवाली में तैनात एसएसआई धर्मेंद्र राठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

हादसे के बाद हाइवे पर लगा लंबा जाम

हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद सुचारु कराया। एसएसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बस चौकी को टक्कर मारते हुए हाईवे पर पलट गई है। जिसके बाद वो मौके पर पहुंच और बस को क्रेन के द्वारा साइड में किया गया। उन्होंने बताया कि बस को हमने अपने कब्जे में ले लिया है

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर