21.1 C
Rudrapur
Wednesday, January 28, 2026

अटरिया मंदिर के मेले की रौनक पहुंची चरम पर…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –अटरिया मंदिर में लगे अटरिया मेले की रौनक अब चरम पर पहुंच चुकी है ।आए दिन सैकड़ो लोग मेले का आनंद उठा रहे हैं और अटरिया माता के दर्शन कर अपने आप को भाग्यवान समझा रहे हैं। गौर तलब की पिछले कई दशकों से इसी माह अटरिया मेला लगाया जाता है। जहां दूरदराज के लोग मेले से संबंधित झूले, दुकान, खान-पान के स्टॉल व अन्य तमाम मनोरंजन चीज लगते हैं। इस अटरिया मेले का हर क्षेत्र में  बहुत नाम है। ऐसे में हर व्यक्ति अटरिया मेले का प्रतिवर्ष इंतजार करता है ।16 अप्रैल को रमपुरा से मां अटरिया का डोला ढोल नगाड़े के साथ अटरिया मेले में स्थापित हुआ था। उसके बाद से ही अटरिया मेला प्रारंभ हो गया। और उसके बाद से लेकर आए दिन मेले में सैकड़ो हजारों श्रद्धालुऔं का आवागमन शुरू हो गया है। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगे हुए हैं। जिसका सभी लोग आनंद उठा रहे हैं ।इसके अलावा खान-पान के स्टॉल और महिलाओं और पुरुषों के लिए विभिन्न स्टॉल केंद्र का पात्र बने हुए हैं ।अटरिया मेल अपने चरम पर पहुंच चुका है। मेले को लेकर पुलिस ने भी अपनी पूरी व्यवस्था संभाल रखी है, और मेले के भीतर ही चौकी स्थापित कर दी है। पुलिस चौकी के अलावा यहां दमकल विभाग भी तैनात कर दिया गया है। मेला अभी कुछ दिन और चलेगा लेकिन जैसे-जैसे मेले की अवधि बढ़ती जा रही है वैसे वैसे लोगों का मेले के प्रति रुझान देखने को लगातार नजर आ रहा है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर