पंतनगर एयरपोर्ट पर माननीय राज्यपाल महोदय और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किया गया स्वागत
न्यूज़ प्रिंट रूद्रपुर। आज दिनांक 30-05-2024 को महामहिम उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ जी का पंतनगर विश्वविद्यालय का भ्रमण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। एयरपोर्ट पर माननीय राज्यपाल महोदय और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। उसके पश्चात महामहिम द्वारा पंतनगर विश्व विद्यालय का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना श्री कृष्ण कुमार वी0 के0, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजुनाथ टी सी व पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।