26.9 C
Rudrapur
Tuesday, July 8, 2025

दुकान में गए युवक की बेरहमी से पिटाई, लोहे की रॉड से तोड़ा पैर पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट अल्मोड़ा के दन्यां थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने दुकान में गए युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पिट दिया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दुकान में गए युवक की बेरहमी से पिटाई

मिली जानकारी के मुताबिक दन्या क्षेत्र के पाभौं निवासी मदन सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि उसका भाई हरीश सिंह नाराणीखाल में एक दुकान पर गया हुआ था। इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मदन ने बताया कि युवकों ने बेरहमी से उसके भाई का लोहे की रॉड से पीट-पीटकर पांव तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस

आनन-फानन में राहगीर घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। पीड़ित के बड़े भाई ने मामले को लेकर तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने कहा कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ सम्बंधित सहराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर