न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –कल 9 सितंबर को जिले भर के हजारों कांग्रेसी जिला अधिकारी कार्यालय में भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर कांग्रेसियों ने व्यापक तैयारी करनी शुरू कर दी हैं। रुद्रपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर से ही 1500 से अधिक संख्या में कांग्रेसी धरने में पहुंचेंगे और जनपद में मिलाकर यह संख्या हजारों की हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। शर्मा ने कहा कि कल्याणी नदी के समीप बसे लोग को उजाड़ने, नजूल भूमि पर रह रहे लोगों को बिजली के मीटर नहीं देने, मालिकाना हक की मांग ,महिला उत्पीड़न ,यातायात व्यवस्था ,जल भराव और गांधी पार्क को खुर्द बुर्द करने का प्रयास जैसी मांग को लेकर भाजपा सरकार को घेरा जाएगा। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में सभी वर्गों का उत्पीड़न हुआ है और जनता भाजपा सरकार की नीतियों से उब चुकी है। उन्होंने समस्त कांग्रेसियों को विरोध प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की।