28.2 C
Rudrapur
Wednesday, October 22, 2025

हल्द्वानी में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन नाबालिग दोस्त, पांच दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, जांच में जुटी पुलिस…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले तीन नाबालिग दोस्त खेलते-खेलते लापता हो गए। तीनों के परिजनों ने उन्हें ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज करवा ली है। जिसके बाद पुलिस तीनों नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है।

हल्द्वानी में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन नाबालिग दोस्त

मिली जानकारी के अनुसार तीनों नाबालिग रविवार से लापता है। जिनकी पहचान दीपेश (13) पुत्र सेवक राम, रोहित (12) पुत्र विनय और शेखर (12) पुत्र धर्मेंद्र वार्ड 14 जवाहरनगर बनभूलपुरा के रहने वाले हैं। दिपेश आठवीं और रोहित, शेखर कक्षा सात में पढ़ते हैं। परिजनों के मुताबिक तीनों अच्छे दोस्त हैं।

पांच दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

रोहित की बुआ ने बताया कि तीनों रविवार दोपहर मोहल्ले में खेल रहे थे। दोपहर में तीनों अचानक लापता हो गए। देर शाम तक नहीं लौटने पर उनकी तलाश की। लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई की बात तो कही लेकिन पांच दिन बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की प्राथमिक जांच में तीनों दोस्त एक साथ सीसीटीवी में देखे गए। फुटेज में रोहित के कंधे पर एक बैग टंगा हुआ नजर आया। बताया जा रहा है वह घर से तीन सौ रुपये भी ले गया था। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि अंतिम बार वह सीसीटीवी में रेलवे स्टेशन रोड पर दिखाई दिए हैं। तीनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही तीनों को बरामद कर लिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर