न्यूज़ प्रिंट नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हल्द्वानी में एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने 20 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए तस्कर रिश्ते में जीजा-साले हैं। जबकि एक रोडवेज चालक है।
20 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा चलाए जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि के तहत एएनटीएफ की टीम द्वारा 223 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। इसके साथ ही तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। अवैध स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
यूपी से हल्द्वानी बेचने के लिए ला रहे थे स्मैक
गिरफ्तार तस्कर बदायूं उत्तर प्रदेश से स्मैक खरीद कर हल्द्वानी में बचने के लिए आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों की पहचान चरणजीत सिंह, मनीष कुमार और रिंकू कश्यप के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।