संयुक्त आयुक्त राज्यकर विभाग को सौंपा ज्ञापन, ठेकेदारों की समस्याओं से कराया अवगत
रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राज्यकर विभाग से ठेकेदारों के लिए त्रैमासिक नोड्यूज की व्यवस्था लागू करने की मांग की है। मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यकर विभाग की संयुक्त आयुक्त स्मिता भास्कर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि जिले में नगर निगम, नगर पालिका, ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पेयजल विभाग, लोक निर्माण विभाग और जिला पंचायत सहित अनेक विभागों के टेंडरों में ठेकेदारों से राज्यकर विभाग की नोड्यूज अनिवार्य रूप से मांगी जाती है। विभाग द्वारा जारी नोड्यूज में पत्रांक संख्या अंकित होने से ठेकेदारों को हर टेंडर प्रक्रिया में नया नोड्यूज बनवाना पड़ता है। इससे उन्हें विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं और अनावश्यक परेशानी होती है।
उन्होंने कहा कि यदि नोड्यूज त्रैमासिक आधार पर उपलब्ध कराए जाएं और पत्रांक संख्या का उल्लेख न हो तो ठेकेदारों को बार-बार की समस्या से निजात मिल सकेगी।
व्यापारियों की बात सुनने के बाद संयुक्त आयुक्त स्मिता भास्कर ने भरोसा दिलाया कि मामले को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखकर समाधान का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, ठेकेदार एसोसिएशन से मोहित बत्रा और राजेश कामरा भी मौजूद रहे।

