31.9 C
Rudrapur
Friday, March 14, 2025

फर्जी ऐप से व्यापारियों को लगाया हजारों का चूना…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –एक अज्ञात शातिर ने शहर की अलग-अलग दुकानों से सामान खरीद कर और फर्जी ऐप से भुगतान दिखाकर हजारों का चूना लगा दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री मनोज छाबड़ा के नेतृत्व में सभी व्यापारी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया की मनदीप नागपाल की गोल मार्केट में किराना स्टोर, अनिल अरोड़ा की मॉडल कॉलोनी में कंफैक्शनरी, राजीव बठला की महेश नगर में किराना स्टोर और प्रवीण अनेजा की आदर्श कॉलोनी में बेकरी की दुकानें हैं।

जहां पिछले दिनों एक अज्ञात व्यक्ति इन सभी दुकानों से सामान लेने आया। जहां उसने मनदीप के यहां से 9000 ,अनिल के यहां से 3800, राजीव के यहां से 7250 और प्रवीण के यहां से 5800 का सामान खरीदा और फर्जी एप के जरिए भुगतान कर दिया। व्यापारियों कहना था की व्यस्त होने के कारण वह उसे समय बैंक डिटेल चेक नहीं कर पाए जब थोड़ी देर बाद बैंक डिटेल चेक की तो पता चला कि राशि उनके खातों में पहुंची ही नहीं है। उन्होंने जब सीसीटीवी और कैमरे चेक किया तो पता चला कि इन चारों दुकानों पर एक ही शख्स था। ठगे जाने का एहसास होने पर सभी व्यापारी वहां पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर