पिछले दो सालों से सुभाष कॉलोनी के नलों में आ रहा है गंदा पानी
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -शहर की सुभाष कॉलोनी बस्ती में पिछले दो सालों से नलों में गंदा पानी आ रहा है जिसके चलते रोगियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जल संस्थान के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर आज व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में सुभाष कॉलोनी के तमाम लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर एसडीओ का घेराव किया। इस दौरान व्यापारी गंदे पानी से भरी बोतल भी लेकर वहां पहुंचे और कहा कि यहां के अधिकारी इस बोतल का पानी पीकर दिखाएं। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय ने कहा कि 2 सालों से सुभाष कॉलोनी के नलों में गंदा पानी आ रहा है

जिसको जानवर भी पीना पसंद नहीं करते लेकिन वहां के लोगों को मजबूरन यह पानी पीना पड़ रहा है। वहां के एक चिकित्सक ने बताया कि उनके पास जितने भी मरीज आते हैं उसमें से ज्यादातर मरीज गंदे पानी का सेवन करने के कारण पेट की बीमारियों से ग्रसित रहते हैं ।ऐसे में कई बार जल संस्थान में शिकायत करने के बाद भी साफ पानी की व्यवस्था नहीं की गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा ने कहा कि यदि शीघ्र ही साफ जल की व्यवस्था नहीं की गई तो सुभाष कॉलोनी के तमाम लोग जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर धरने पर बैठ जाएंगे। इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा कोषाध्यक्ष संदीप राव मनीष गोस्वामी रुखसाना बेगम, सहाना बेगम, हसीन जहां, शिफा गायन, कमला देवी रामकली, अब्दुल खालिद डॉक्टर हबीब अहमद, आरिफ अहमद, लालता प्रसाद, मोहम्मद सलीम, संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव