28.2 C
Rudrapur
Friday, July 18, 2025

Rudrapur: रुद्रपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 1140 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण और निर्वाध रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को गांधी हॉल, पंतनगर में दो पालियों में 60 सेक्टर, जोनल व 1140 मतदान कार्मिकों को प्रथम सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर नरेश दुर्गापाल, हरीश दनाई और संजीव बुधौरी द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण चरण होती है, जिसमें मतदान कार्मिकों की भूमिका बेहद अहम होती है। उन्होंने सभी अधिकारियों से प्रशिक्षण को गहराई से समझने और टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके।

मास्टर ट्रेनर नरेश दुर्गापाल ने बताया कि पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने कहा कि पीठासीन हस्तपुस्तिका में सभी अधिकारों और दायित्वों का विस्तार से उल्लेख है, जिसका गंभीरता से अध्ययन आवश्यक है। मतपेटियों की सीलिंग, खोलने और बंद करने की प्रक्रिया का अभ्यास कराते हुए उन्होंने कहा कि सावधानीपूर्वक कार्य करना बेहद जरूरी है।

जिला विकास अधिकारी और प्रशिक्षण नोडल अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने सभी कार्मिकों से अपने दायित्वों का समर्पण भाव से निर्वहन करने की अपील की। उन्होंने मतदान स्थलों पर शालीनता और अनुशासन बनाए रखने पर बल दिया और कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

प्रशिक्षण में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे। मतदान कार्मिकों को बूथ का पूर्व निरीक्षण करने और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर