9.1 C
Rudrapur
Wednesday, February 12, 2025

नशे के इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ टीम ने चैकिंग के दौरान यूपी के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद की। एएनटीएफ यूनिट प्रभारी कौशल भाकुनी के नेतृत्व में टीम में शामिल कांस्टेबल विनोद खत्री, गणेश पांडे गुरुवार की रात शान्ति व्यवस्था, मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए क्षेत्र में चैकिंग के लिए निकले। रामपुर नैनीताल रोड ब्लाक के रोड कट पर चैकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान बाईक पर सवार दो व्यक्ति बिना हैल्मड पहने रामपुर की तरफ से आते दिखायी दिए। पुलिस की चैकिंग देख बाईक सवार बाईक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को संदेह हुआ और घेराबंदी व आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो को पकड लिया। पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो बोले कागजात न होने के कारण भाग रहे थे। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से इंजेक्शन बरामद हुए। जो प्रतिबंधित है।

पूछताछ में बाईक चलाने वाले ने अपना नाम इरशाद अहमद पुत्र रईश अहमद निवासी गोदी थाना खजूरिया जिला रामपुर यूपी साईकिल मे नम्बर प्लेट नही है तथा कागजात भी नही है मोटर साईकिल के सम्बन्ध मे पूछा तो स्वयं के जीजा जाकिर निवासी गोदी थाना खजूरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और दूसरे ने वकील पुत्र अकील अहमद निवासी ग्राम गोदी थाना खजूरिया रामपुर यूपी बताया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि बाईक उनकी नहीं है, रिश्तेदार की है। सम्भव नही है।

गोदी निवासी मोनिश नाम के व्यक्ति से माल लाने की बात कबूल की। वहां से खरीद कर रुद्रपुर में नशेड़ियों को बेचने की भी बात बताई। कोतवाली में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाईक सीज कर दी गई है। पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर