न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। सितारगंज पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद की है। पुलिस द्वारा दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसपी क्राइम चन्द्रशेखर सिंह ने मीडिया में बताया कि ऑपरेशन प्रहार व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बार्डर पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सितारगंज पुलिस ने मंगलवार को अमरिया-सरकडा बार्डर के पास से दो लोगों को संदिग्ध पाकर पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम वारिस पुत्र मुख्तियार अहमद व मोहम्मद शोएब पुत्र मुख्तियार अहमद निवासीगण बांसखेड़ा थाना अमरिया जिला पीलीभीत बताया। टीम ने दोनों के पास से कुल ९७२ ग्राम अफीम को बरामद किया है। खुलासा करने वाली टीम में सरकडा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, कानि. विनित कुमार व गिरीश चन्द्र शामिल रहे।