24.8 C
Rudrapur
Monday, August 18, 2025

Haridwar: प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा; लापरवाही का आरोप

अवश्य पढ़ें


बहादराबाद (हरिद्वार)। बहादराबाद क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो प्रसूताओं की मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में दो अलग-अलग प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के दौरान दोनों की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी व हंगामा किया।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में न तो विशेषज्ञ डॉक्टर समय पर मौजूद थे और न ही स्टाफ ने आवश्यक सावधानी बरती। उनका कहना है कि यदि समय पर सही इलाज मिलता, तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर