14.9 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

उमंग सामाजिक सेवा समिति ने लगाया स्वास्थ्य सीवर कैंप

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर-उमंग सामाजिक सेवा समिति की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं हड्डी जोड़ रोग तथा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर द्वारका फार्म हाउस भूरारानी में लगाया गया। जिसका शुभारंभ संस्था के संरक्षक बलदेव राज छाबड़ा, सीताराम अरोड़ा, अध्यक्ष जगतार सिंह गिल, संगठन सचिव उमेश कुमार सिंह, सचिव भारत भूषण चुघ और संयुक्त सचिव कैलाश गिरी ने किया ।उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शहर में महाराजा अग्रसेन अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर नूतन जैन, डॉक्टर नवीन अग्रवाल, डॉक्टर मनीष शुक्ला रोगियों का परीक्षण कर उनका उपचार करेंगे ।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि उनका लाभ जनता को मिल सके। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के तमाम लोगों ने अपना उपचार कराया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस मौके पर सीनियर आयुर्वेदिक कंसलटेंट एवं क्षार सूत्र विशेषज्ञ डॉक्टर पवन कक्कड़, राज कोली, डॉक्टर सुधा यादव, पार्वती, सोनिया आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर