26.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

अज्ञात वाहन ने गुलदार को मारी टक्कर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, पढ़ें पूरी खबर..

अवश्य पढ़ें


न्यूज़ प्रिन्ट, जसपुर। पतरामपुर दक्षिण रेंज के शिवराजपुर बीट में नेशनल हाईवे रोड पर टोल टैक्स के पास किसी अज्ञात वाहन ने गुलदार को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया।
सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को जाल की सहायता से रेसकू कर प्राथमिक उपचार के बाद रानी बाग रामनगर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया। जहां पर घायल गुलदार का उपचार किया जा रहा है।

रविवार की रात्रि पतरामपुर दक्षिण रेंज के शिवराजपुर बीट में नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स के पास अज्ञात वाहन ने गुलदार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पतरामपुर दक्षिण रेंज के रेंजर महेश सिंह बिष्ट वन विभाग कर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उसको रेस्क्यू किया। वही रेंजर महेश सिंह ने बताया कि रात्रि 1:30 बजे शिवराजपुर नेशनल हाईवे रोड टोल टैक्स के पास एक गुलदार पड़ा होने की सूचना मिली थी।

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल गुलदार को रस्क्यू किया गया और उसको प्राथमिक उपचार के बाद रानीबाग रामनगर उपचार हेतु पिंजरे की मदद से भेज दिया गया है। रेंजर बिष्ट ने बताया कि गुलदार की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष प्रतीत हो रही है। और बताया कि गुलदार के स्वास्थ्य में सुधार है और वह अब खतरे से बाहर है।
और वन विभाग घटना की जांच में जुट गया है। रेस्क्यू के दौरान फॉरेस्ट गार्ड स्वतंत्र कुमार, अरुण कुमार, पूरन सिंह, चमन लाल आदि वन कर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर