31.1 C
Rudrapur
Saturday, April 19, 2025

U.P: रामपुर में भीषण सड़क हादसा, हज करके लौटे प‍िता और तीन बेटों सह‍ित पांच लोगों की दर्दनाक मौत

अवश्य पढ़ें

रामपुर:  यूपी के रामपुर में गुरुवार को एक भीषण हादसे में प‍िता और तीन बेटों सह‍ित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हैं, ज‍िन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पर‍िवार में कोहराम मच गया।

स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी 60 वर्षीय अशरफ अली व उनकी पत्नी जैतून बेगम हज के लिए गई थीं। बुधवार को हज करके वापस लौट रही थीं। दिल्ली से उन्हें लेने के लिए उनके बेटे नक्शे अली (45) आरिफ उर्फ महबूब अली (38), इंतेकाफ अली (30), आसिफ अली (20) व गांव के ही कार चालक एहसान अली (30) गए थे। वापस लौटते समय रामपुर-मुरादाबाद रोड पर मुंढापांडे क्षेत्र में कार को रोडबेस बस ने रौंद दिया। हादसे में हाजी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सबसे छोटा बेटा आसिफ अली व पत्नी जैतून बेगम गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके के लिए रवाना हो गए हैं। मृतकों के घर कोहराम मचा है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर