प्रीत विहार के मर्सी चाइल्ड केयर सेंटर पर लापरवाही का आरोप
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- प्रीति विहार स्थित मर्सी चाइल्ड केयर सेंटर फिर सुर्खियों में आ गया। लगभग 1 वर्ष पूर्व इसी अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही से एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी। वही घटनाक्रम एक बार फिर सामने आ गया है जिससे लोगों का पारा चढ़ गया। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर खूब हंगामा काटा और अस्पताल के चिकित्सा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर निवासी सतपाल सिंह की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने बिलासपुर के शमीम मैक्स अस्पताल में अपनी पत्नी का उपचार कराया जहां दोपहर के 2:00 बजे के आसपास उन्हें एक पुत्री की प्राप्ति हुई। बच्ची की हालत चिंताजनक होने पर उन्होंने रेफर कर दिया। जिस पर सतपाल सिंह अपनी पत्नी और बच्ची को लेकर रूद्रपुर प्रीत विहार स्थित मर्सी चाइल्ड केयर सेंटर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने 3 दिन का समय मांगा।

सतपाल सिंह का आरोप है की बच्ची को अस्पताल में लाने के लगभग दो ढाई घंटे बाद दोपहर के लगभग 4:30 बजे बच्ची की मौत हो गई लेकिन चिकित्सक उन्हें गुमराह करते रहे और रात को 10:00 बजे उन्हें इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका पहला बच्चा था जो चिकित्सकों की लापरवाही के भेंट चढ़ गया। इसकी भनक मिलने पर तमाम लोग कोतवाली पहुंचे और चिकित्सक पर कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा काटा। उन्होंने कहा की चिकित्सक ने उन्हें गुमराह किया और इलाज में लापरवाही बरती जिस कारण बच्ची की मौत हो गई ।ऐसे में चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व यह केयर सेंटर मेडी स्टार के नाम से जाना जाता था यहां पिछले वर्ष भी एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोड़ा वहां पहुंचे थे और इस चिकित्सक को जमकर फटकार लगाई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। लेकिन एक बार दोबारा मर्सी चाइल्ड केयर सेंटर के नाम से यह अस्पताल चालू कर दिया गया और फिर नवजात शिशु के मौत की घटना इसी अस्पताल से सामने आ गई है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।