न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –यूथ कांग्रेस के दर्जनों लोगों ने ऊधम सिंह नगर पुलिस के खिलाफ दोबारा मोर्चा खोल दिया और बीती रात करीब 1 बजे कोतवाली में धरना शुरू कर दिया। यूथ कांग्रेस के धरने को देखते हुए आखिरकार पुलिस ने मध्य रात्रि परवेज कुरैशी को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया।दरअसल कल दोपहर को कोतवाली पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव परवेज़ कुरैशी को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली रम्पुरा पुलिस चौकी में बैठा दिया था,जब परवेज़ को हिरासत में लेने की खबर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर को मिली तो उनके नेतृत्व में दर्जनों यूथ कांग्रेस युवा नेता रम्पुरा पुलिस चौकी जा पहुंचे और वहां धरना शुरू कर दिया, करीब एक घंटे तक यह धरना चला जिसके बाद कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस अफसरों ने परवेज़ कुरैशी को शाम तक रिहा करने का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया, लेकिन पुलिस ने इन लोगों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि आखिर कुरैशी को किस मामले में हिरासत में लिया गया,उधर करीब रात के 11 बजे कुरैशी और जफ्फर को कोतवाली ले जाया गया, और उन्हें कोतवाली में बंद कर दिया गया,उसी समय से कुरैशी के समर्थक कोतवाली में जमा होने लगें लेकिन यूथ कांग्रेस का कोई भी नेता मौजूद नहीं था, वहीं पता चला कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर हल्द्वानी गये हुए,

जिसके बाद रात करीब 1 बजे सुमित भुल्लर, एडवोकेट संजय आईस, फरमान सिद्दीकी सहित अन्य लोग कोतवाली जा पहुंचे और वहां धरना शुरू कर दिया,इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस कुरैशी को झूठे मुकदमे में फसने का षड्यंत्र रच रही है, उन्होंने कहा कि यह ठीक है कुरैशी के खिलाफ बहुत से मामले दर्ज हैं और दो मुकदमों को छोड़कर बाकी सभी मामलों में कुरैशी बरी हो गए हैं, लेकिन पुलिस कुरैशी को झूठे मुकदमे में फसने की कहानी गढ़ रहीं हैं, उन्होंने कहा कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी हिटलरशाही रवैया अपना रहे हैं और तसलीम जहां मामले में सक्रिय भूमिका निभाने वाले परवेज़ की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अब पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आई है, लेकिन यूथ कांग्रेस पुलिस की ईंट से ईंट बजा देगी,उधर यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौरभ बेहड का कहना है कि जिले के कप्तान वन मैन आर्मी चीफ बनकर आखिर साबित क्या करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि अन्याय के जन आंदोलन कांग्रेसियों की रगों में दौड़ रहा है और कांग्रेस का इतिहास उठा कर देख लीजिए कांग्रेस हमेशा अन्याय और जूल्म के खिलाफ संघर्षरत रहीं हैं,अब हम बिल्कुल खामोश नहीं बैठेंगे सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करने वाले कप्तान के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा, रम्पुरा पुलिस चौकी में धरने के दौरान कांग्रेस नेता अनिल शर्मा,सोलह राज बेहड, समाजसेवी सुब्रत विश्वास, संजय आईस, साजिद खान, पूर्व पार्षद नूर अहमद, इरशाद अहमद, फरमान सिद्दीकी,शवेज कुरैशी,फ ईम कुरैशी, नाजिम कुरैशी,शावेद कुरैशी, राजीव शुक्ला, हरमिंदर सिंह, जयपाल सिंह,पीसी पंत, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।