न्यूज़ प्रिंट हरिद्वार। सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इन दिनों लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कुछ बाइक राइडर लोगों के बीच अपने वीडियो को वायरल करने के लिए अतरंगी हेलमेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। बीते दिन पहले हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसे ही युवक को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक सोशल मीडिया पर पॉपुलरिटी के लिए स्कूली छात्राओं के आसपास ही वीडियो बनाता था।
पॉपुलरिटी पाने के लिए लेता था छात्राओं का सहारा
हरिद्वार पुलिस ने टेडी बियर बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान अमन खान पुत्र खुर्शीद खान निवासी गांव बिझौली कोतवाली मंगलौर के रूप में हुई है। अमन यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर पॉपुलरिटी के लिए स्कूल आती जाती लड़कियों के आसपास ही वीडियो बनाया करता था। सोशल मीडिया की वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अमन खान को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्यवाही से मची युवाओं में खलबली
जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर पुलिस की निगाहें रहती है। यदि कोई खुद के स्वार्थ के लिए सोशल मीडिया पर नियम विरुद्ध कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगा। बता दें हरिद्वार पुलिस की इस कार्यवाही के बाद से शहर के उन युवाओं में खलबली मची है जो अधिकांश सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर इस तरह के वीडियो अपलोड करते हैं।