न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर आगमन की खबर के बाद भाजपाई तैयारियों में जुट गये हैं। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के मोदी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आगमन की खबर से उत्तराखंड की जनता उत्साहित है, उनकी जनसभा ऐतिहासिक होगी। इससे पहले विधायक शिव अरोरा ने भी प्रेस वार्ता कर मोदी के रुद्रपुर आने की जानकारी साझा की। शनिवार को मुख्यमंत्री धामी रुद्रपुर पहुंचे और प्रशासनिक अमले के साथ सीधे मोदी मैदान गये। जहां उन्होंने मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां की चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देवभूमि से लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ कर रहे है। यह हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पीएम की जनता को ऐतिहासिक बनाने के लिये हम सभी ने कमर कस ली है। २ अप्रैल को बड़ी संख्या में लोग मोदी मैदान में पीएम को सुनने के लिये उमड़ेंगे। उधर, प्रेस वार्ता के दौरान विधायक शिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत के लिए रुद्रपुर को चुना है। कहा कि निश्चित रूप से अबकी बार 400 पर के नारे को सार्थक करने के लिए रुद्रपुर की रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। वहां पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, विकास शर्मा, विवेक सक्सेना, रामपाल सिंह, भारत भूषण चुघ, विपिन जल्होत्रा, अमित नारंग, सुरेश कोली, अनिल चौहान, रामप्रकाश गुप्ता, श्रीकांत राठौर, धीरेंद्र मिश्रा, रोशन अरोरा, ललित मिगलानी, अनमोल विर्क आदि मौजूद रहे।
घटना घटी तो निलंबन के लिये तैयार रहे चौकी व थाना प्रभारी : एसएसपी
रुद्रपुर। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के खुलासे से दूर जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले में रेड अलर्ट घोषित करते हुये कई निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने अगले आदेश तक सभी प्रकार की छुट्टियां व नाइट पास को रद्द कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने रातभर ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी थाना, कोतवाली में शत प्रतिशत पुलिस बल रहने के आदेश दिये हैं। उन्होंने जनपद में गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी बात कही है। शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्व कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त धर्म गुरुओं से अपने-अपने क्षेत्र में शांति बनाये रखने की अपील भी की है। इसके अलावा उन्होंने बेहद सख्ती से कहा कि अगर किसी थाना, चौकी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो संबंधित थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी, जो निलंबन तक की हो सकती है।