रुद्रपुर। आगामी 19 जुलाई को रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखण्ड निवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री सचिव एवं मंडलायुक्त दीपक रावत और उद्योग सचिव विनय शंकर पाण्डे ने स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को 17 जुलाई तक सभी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
उद्योग सचिव ने बताया कि अब तक 01 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग हो चुकी है। उत्सव के दौरान निवेश करने वाले औद्योगिक संस्थानों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों, हाउस ऑफ हिमालया एवं अन्य संस्थानों की आकर्षक स्टॉलें भी लगाई जाएंगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीओ, सिडकुल एमडी, नगर आयुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
