29.6 C
Rudrapur
Tuesday, July 22, 2025

राज्य के औद्योगिक नक्शे पर एक मजबूत छाप छोड़ेगा उत्तराखंड निवेश उत्सव: धामी

अवश्य पढ़ें

19 जुलाई को रुद्रपुर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री, ग्राउंडिंग सेरेमनी में होंगे शामिल

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने स्पोट्र्स स्टेडियम में 19 जुलाई को आयोजित होने वाले ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने मंच, वीआईपी दीर्घा, बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सुरक्षा इंतजाम और आमजन के बैठने की सुविधाओं का बारीकी से मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा उत्तराखंड के औद्योगिक विकास के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगा। राज्य को नई औद्योगिक परियोजनाओं और निवेश की दिशा में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमित शाह का उत्तराखंड आना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। रुद्रपुर में होने वाला यह समारोह राज्य को औद्योगिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो, इसके लिए हर विभाग को सतर्कता और जिम्मेदारी से काम लेना होगा। 19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रुद्रपुर के स्पोट्र्स स्टेडियम में प्रस्तावित ग्राउंडिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की कई बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश के कई मंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड में है। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के लिए नगला तराई स्थित अपने निजी आवास खटीमा रवाना हो गए। जिला प्रशासन, पुलिस और खुफिया एजेंसियों को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और प्रबंधन से जुड़ी सभी तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। अमित शाह के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इंवेस्टर समिट के एमओयू से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग, 81 हजार रोजगार की उम्मीद
रुद्रपुर। राज्य सरकार के उद्योगों को गति देने के प्रयास अब धरातल पर उतरने लगे हैं। दिसंबर 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए समझौतों (एमओयू) के आधार पर अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की ग्राउंडिंग की जा चुकी है। समिट के दौरान कुल 3,57,693 करोड़ रुपये के 1779 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। राज्य सरकार का दावा है कि इन निवेश प्रस्तावों से 81,327 से अधिक नए रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया था, जबकि समापन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की थी। अब इन निवेश प्रस्तावों को जमीनी हकीकत में बदलने के क्रम में राज्य सरकार ग्राउंडिंग सेरेमनी का आयोजन कर रही है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह 19 जुलाई को रुद्रपुर में भाग लेंगे। राज्य सरकार का मानना है कि निवेशकों का बढ़ता भरोसा उत्तराखंड को देश का नया औद्योगिक हब बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। औद्योगिक परियोजनाओं की तेज रफ्तार से न केवल आर्थिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

रुद्रपुर: प्रभावी मंत्री जोशी, मुख्य सचिव व डीजीपी ने किया निरीक्षण
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरीक्षण से पहले शुक्रवार को ही उत्तराखंड सरकार में सैनिक कल्याण, कृषि एवं औद्योगिक विकास मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव आनन्द वर्धन और डीजीपी अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से स्पोट्र्स स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री जोशी ने कहा, अमित शाह का दौरा राज्य के लिए बड़े निवेश और रोजगार की संभावनाएं लेकर आ रहा है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि यह आयोजन पूरी गरिमा और प्रभाव के साथ संपन्न हो। निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने मंच, वीआईपी प्रवेश मार्ग, आमजन के बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए हर स्तर पर समन्वय और सतर्कता बरती जाए। मुख्य सचिव आनन्द वर्धन ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की और समयबद्ध रूप से कार्यों के निष्पादन के निर्देश दिए। डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का खाका तैयार करने और फील्ड में अमल सुनिश्चित करने को कहा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर