न्यूज़ प्रिंट काशीपुर। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल होगी। इस सम्बंध में यूनियन की काशीपुर इकाई की एक बैठक दशानन कार्यालय पंत पार्क में संपन्न हुई। बैठक में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन काशीपुर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए आम आदमी के द्वारा सही जनप्रतिनिधि का चुनाव करना जरूरी है, इसके लिए सभी को मतदान करना होगा। देश के विकास में हमारा मतदान करना आवश्यक है। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक मतदान के लिए उत्तराखंड पत्रकार यूनियन मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा। उन्होंने बताया कि यूनियन भारत सरकार के महाअभियान का हिस्सा बन लोगों को जागरूक करेगी। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक अनिरुद्ध निझावन व संचालन नगर महामंत्री नीरज ठाकुर द्वारा किया गया। वहां जिला उपाध्यक्ष विपिन चौहान, जिला महामंत्री विनोद सिंह, कुलदीप सिंह, रवि शर्मा, जयपाल सिंह अहेरिया, सावित्री देवी, मोहम्मद दानिश आदि उपस्थित रहे।