न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आईपीएल में पैसा लगाकर ज्यादा रुपये कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। करीब एक साल पुराने मामले में पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। वार्ड तीन किशनपुर किच्छा निवासी धंजीत कुमार पुत्र निवास सिंह ने कहा है कि 12 अगस्त 2023 को उसके व्हाट्सएप्प फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को आईपीएल का अधिकारी बताकर क्रिकेट मैच में पैसा लगाकर लाभ कमाने का लालच दिया।पूरी प्रक्रिया बताने के बाद पैसे जमा करने को कहा गया, जिस पर उन्होंने कुल 660602 रूपये जमा कर दिये। उसके तुरन्त बाद उन्होंने आईडी क्रियेट कर दी और वह उनके बताये अनुसार क्रिकेट टीम में पैसे लगाता रहा। और एक दिन उनको ठगी का एहसास हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।