25.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Uttrakhand: अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,उत्तराखंड। में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून कहर बरपाए हुए है। मौसम विभाग में आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने घर में रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गढ़वाल के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

add:

वहीं हल्द्वानी में आज सुबह से ही लगातार मूसलाधार बारीश जारी है। भारी बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। गौला बैराज से सबसे ज्यादा पानी सिंचाई विभाग की नहरों के माध्यम से डिस्चार्ज किया जाता है लिहाजा हल्द्वानी सहित लालकुआं के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति भी पैदा हो गई है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बी सी नैनवाल का कहना है कि भारी बरसात के चलते पानी का ओवरफ्लो इतना ज्यादा है कि सिंचाई विभाग की नहरें भी क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। इसके साथ ही गौला नदी में जलस्तर बढ़ने पर तत्काल तटवर्ती इलाकों में सूचित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर