न्यूज प्रिन्ट संवाददाता, रुद्रपुर। बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने जिन दो लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। उनमें से एक के नाम से की गयी फेसबुक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में बाबा तरसेम सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुये हत्या की वजह भी बताई गयी है। वायरल पोस्ट किस आईडी से की गयी है और पोस्ट कितना सही है, इसकी जांच की जा रही है। दरअसल, गुरुवार सुबह श्रीनानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के कारसेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड से पूरे जनपद समेत प्रदेश में हड़कंप मच गया। शाम तक सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी गुरुद्वारा पहुंच गये। उन्होंने हत्याकांड पर दु:ख प्रकट करते हुये अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र होने का भरोसा जताया। इस बीच सोशल साइट फेसबुक पर एक पोस्ट सर्बजीत सिंह मिडयाविंड नाम की आईडी से वायरल होने शुरु हुआ। पोस्ट में बाबा की हत्या की वजह गुरु घर की मर्यादा को भंग करना बताया गया। पोस्टकर्ता ने साफ तौर पर कहा कि बाबा तरसेम सिंह ने मुख्यमंत्री के स्वागत में लड़कियों को नचवाया था, जिससे सिख समाज की भावनाएं आहत हुई थी। पोस्टकर्ता ने बाबा तरसेम सिंह पर कई और आरोप भी लगाये। इस पोस्ट के वायरल होने के साथ ही जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया। बकौल एसएसपी, पोस्ट के वायरल होने की जानकारी है। हालांकि, पोस्ट किसने की है, इसके बारे में स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है। भारत में करोड़ों फेसबुक आईडी हैं। पोस्ट की भी जांच की जा रही है।