न्यूज़ प्रिंट उत्तराखंड में कल यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है। मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप पसीने छुड़ा रही है। फिलहाल ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है और कहीं-कहीं हल्की बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
19 अप्रैल यानी शुक्रवार को प्रदेश में मतदान होना है। इस दिन मौसम करवट बदल सकता है। पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। बता दें बीते दो दिनों से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है।