25.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

एसओजी टीम को कर चालक ने कुचलना का क्या प्रयास….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गया, अंधेरे का फायदा उठाकर कर चालक कर लेकर हुआ फरार

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। शनिवार की रात एसओजी ने गदरपुर रोड पर एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने टीम को कुचलने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि टीम ने जान जोखिम में डालते हुए कार को पीछा करते हुए कुछ दूरी पर पकड़ लिया। लेकिन टक्कर मार कर भागने में सफल हो गए। इस दौरान एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार की रात एसआई सुरेन्द्र रिंगवाल के नेतृत्व में ललित कुमार,नीरज भोज,पंकज बिनवाल सरकारी वाहन में और निजी वाहन में हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डेय,हरीश गोस्वामी, विनोद खत्री, सन्तोष रावत देखरेख शान्ति व्यवस्था व

रोकथाम को क्षेत्र में चैकिंग कर रहे। तेल मिल के पास पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि 30 म शई पंतनगर थाना क्षेत्र में बाईक लूट की घटना में शामिल अपराधी बिना नम्बर की ईको स्पोर्टस गाड़ी से डिबडिबा से रुद्रपुर की तरफ आ रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। कार ईको स्पोर्टस को जसकरन निवासी ईसानगर थाना बिलासपुर यूपी चला रहा है। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी बैठे हुए है । इसी बीच एक वाहन ईको स्पोर्टस बिना नम्बर प्लेट रंग सफेद तेज गति से हाईवे से आते दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया तो वाहन ईको स्पोर्टस रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट के चालक ने और अधिक गति से भगाकर रुद्रपुर की ओर ले गया। टीम ने वाहन का पीछा करते हुए उक्त वाहन को गाबा चौक घेर लिया। बताया जाता है कि निजी वाहन में बैठे हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डेय,AP विनोद खत्री ने उतरकर उक्त गाड़ी में बैठे लोगों को उतरने कहा तो ईको स्पोर्टस चालक ने पीछे पुलिस कर्मियों के निजी वाहन को टक्कर मारकर पुलिस वालों के ऊपर चढाने का प्रयास किया। हेड कांस्टेबल भुवन पांडे चोटिल हो गए। उक्त वाहन ईको स्पोर्टस में बैठे व्यक्ति कार चालक जसकरन और कार में बैठे अन्य दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने उक्त लोगों को की तलाश की, मगर सुराग नहीं लगा। एसआई की ओर से उक्त लोगों के खिलाफ धारा 307 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर