22.5 C
Rudrapur
Friday, October 17, 2025

रास्ते में गिरा-गिराकर पीटा; महिला को आगे जो हुआ…सुनकर पुलिस भी हैरान

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर रुद्रपुर में विवाद के चलते एक महिला को घर से खींचकर काॅलोनी के लोगों ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने रंपुरा चौकी पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में विवाद के चलते एक महिला को घर से खींचकर काॅलोनी के लोगों ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने रंपुरा चौकी पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह क्षेत्र की एक काॅलोनी में पति और दो बच्चों के साथ किराए पर रहते हैं। उसका पति शराब पीने का आदी है। सोमवार सुबह काॅलोनी के कुछ लोगों ने विवाद के बाद उसे घर से खींचकर पीटा। इस दौरान उसके सिर के बाल भी नोचे गए। मारपीट में उसको गंभीर चोटें आई हैं। उसका कहना है कि पति भी उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है। उसने पुलिस से मारपीट करने वाले कालोनी के लोगों पर कार्रवाई की मांग की। एसएचओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है। अगर महिला शिकायत लेकर आती है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर