न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी एक महिला ने पडौ़सी पर उसका पालतू कुत्ते को पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। महिला ने थाने में पहुंच आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी।

जानकारी के मुताबिक रिकू पत्नी रंजन निवासी वार्ड 7 आजाद नगर, थाना ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि रविवार दोपहर को उसका पालतू कुत्ता घर के बाहर खड़ा था। कुत्ता एक अन्य कुत्ते को देख कर चिल्लाने लगा। आरोप है कि पड़ौसी कुत्ते को पीटने लगा। बताया कि उसके पुत्र विकम ने कुत्ते को पीटने का विरोध किया। लेकिन उस व्यक्ति ने कुत्ते के सिर पर डंडा मार दिया। जिससे कुत्ते की मौत हो गई। महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। कुत्ते का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा।
