न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक महिला घर में ही गले में चुन्नी का फंदा बांध कर लोहे के पाइप में झूलती मिली। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक मध्य रात्रि थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 9 विवेक नगर में एक महिला छत में लगे लोहे के पाइप में लटकी है। इस पर एसआई विकास रावत मय महिला कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि वहां के लोगों से जानकारी ली तो बताया कि तीन दिन पहले सोनेलाल निवासी कुतुबपुर सीज थाना मनिहारी जिला कटिहार बिहार अपने चार बच्चों और पत्नी शारदा कुमारी के साथ हरियाणा से यहां आया था। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि कल रात्रि लगभग 11 बजे जब वह कंपनी से ड्यूटी कर वापस आया। पूरा परिवार सो गया था। सुबह 4 बजे जब वह सोकर उठा तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी। पत्नी को ढूंढता हुआ बगल में खाली कमरे में गया तो वह गले में दुपट्टे बांध कर छत पर लगे लोहे के पाइप से लटकी मिली। पत्नी को नीचे उतारा और सरकारी अस्पताल ले कर पहुंचा। वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक गले में फंदा लगाने की वजह से मृत्यु की पुष्टि होने की संभावना जताई। कोतवाल ने बताया कि मौत के सही कारण जानने को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।