न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर अज्ञात कारणों के चलते आज मौहल्ला आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में एक महिला ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सीओ, कोतवाल व एसएसआई ने पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतका के पुत्रों से आवश्यक जानकारी ली और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी निवासी 40 वर्षीय लतिका ढ़ाली अपने दो पुत्रों 18 वर्षीय मंगल व 17 वर्षीय शिवा के साथ रहती थी। उसका पति रविन्द्र ढ़ाली जम्मू कश्मीर में मजदूरी करता है। बताया जाता है कि आज प्रातः करीब 11 बजे मंगल काम से गया हुआ था जबकि शिवा कमरे में सोया हुआ था। इसी दौरान लतिका ने कमरे में लगे पंखे में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब शिवा सोकर उठा जब उसने मां को फांसी पर लटका देखा तो उसने शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग वहां आ गये। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ निहारिका तोमर, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार व एसएसआई केएस आर्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतका के पुत्रों से आवश्यक जानकारी ली और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही मृतका के पति को घटना से अवगत कराया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कर्ज का बोझ लगातार बढ़ते जाने से परिवार के काफी समय से मानसिक तनाव से जूझने के कारण महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस मृतका के पति के जम्मू कश्मीर से लौटने का इंतजार कर रही है।