21.1 C
Rudrapur
Wednesday, January 28, 2026

महिला ने मेडिकल स्टोर से उड़ाये ढाई हजार एक अन्य घटना में क्रेडिट कार्ड व नगदी साफ…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। मेडिकल स्टोर से एक महिला के द्वारा पैसे चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मेडिकल स्टोर स्वामी ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस को दी तहरीर में शिमला बहादुर निवासी अजय प्रताप पुत्र रामपाल ने बताया कि उनका शिमला बहादुर में न्यू हरदेव मेडिकल के नाम से प्रतिष्ठान है। जहां पर बुधवार की शाम को एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आयी और उसके द्वारा दुकान के भीतर घुसकर टेबल पर रखे से पर्स से ढाई हजार रुपये निकाल लिये गये। इसके बाद महिला अपने बच्चों के साथ फरार हो गयी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एक दूसरे मामले में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आजाद नगर वार्ड नं. सात निवासी लाला राम पुत्र मोहन स्वरूप ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि रोजाना की तरह वह शाम सात बजे ड्यूटी के लिए चला गया। जबकि बच्चे घर पर थे। रात को अज्ञात चोरों ने कमरे से वीवो कंपनी का फोन, एक घड़ी और पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 4600 की नगदी के अलावा, अलग अलग बैंकों के चार एटीएम कार्ड और दो क्रेडिट कार्ड थे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर