न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। कई दशकों की सेवा के बाद भी पेंशन ना मिलने से भड़के वर्कचार्ज कर्मचारियों ने पी डब्ल्यू कार्यालय पहुंचकर एक दिवसीय धरना दिया और मांगे पूरी ना होने पर आगामी 21 फरवरी से प्रदेश भर में उग्र आंदोलन छेड़ने की हुंकार भरी है।सोमवार की सुबह पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के दर्जनों वाहन चालक किच्छा मार्ग स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी के बीच एक दिवसीय धरने पर बैठ गये।यूनियन पदाधिकारियों ने राज्य सरकार पर वर्कचार्ज कर्मचारियों की अपेक्षा के आरोप लगाये।कहा कि विगत 2 सितंबर वर्ष 2019 में उच्चतम न्यायालय द्वारा दोनों विभागों के वर्कचार्ज कर्मचारियों को अर्धकारी सेवा की श्रेणी में रखकर पेंशन दिये जाने के बाबत एक आदेश जारी किया था।बताया कि उक्त आदेश के अनुपालन में 4 फरवरी 2019 को विभाग के देहरादून मुख्यालय से कार्रवाई के लिये आदेश भी जारी कर दिये गये थे लेकिन 8 मई 2023 को राज्य सरकार द्वारा एक शासनादेश में सेवानिवृत्त वर्कचार्ज कर्मचारियों को पेंशन से वंचित कर दिया गया।कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि 35 से 39 वर्ष की लंबी सेवा के बावजूद उन्हें पेंशन व और अन्य विभागीय लाभ स वंचित किया जा रहा है जिससे प्रदेश भर के कर्मचारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।नारेबाजी के बीच सभी कर्मचारियों ने देहरादून मुख्यालय को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया जिसमें उन्होंने अपनी मंगों के पूरा ना होने पर आगामी 21 फरवरी से देहरादून में इकट्ठा होकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।इस दौरान यूनियन अध्यक्ष संग्राम सिंह नेगी, परमानंद,मनोज,विक्रम,फर्जुद्दीन,दीवान सिंह,राकेश,अशोक,भूरा,हरीश राणा,अशरफी लाल,सुभाष राम,प्रेमपाल,राजेश यादव,सुमारी,राजवीर,सपना,राबड़ी देवी,फरोज मियां,ग्लैंडविन जैकब,विश्वनाथ चौरसिया,संजय,वेद मित्र समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।